woman-arrested-for-blackmailing-bjp-mp

नई दिल्ली : पुलिस ने मंगलवार को एक महिला को गिरफ्तार किया है. कथित तौर पर ये वही महिला है जिसपर बीजेपी के सांसद ने हनी ट्रैप मैं फंसाकर 5 करोड़ रुपये की मांग करने का आरोप लगाया था। सांसद के आरोप लगाने के बाद से ही पुलिस इस महिला की तलाश कर रही थी लेकिन मंगलवार को उसके हाथ सफलता लगी है.

गुजरात के वलसाड से सांसद के सी पटेल ने एक हफ्ते पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद महिला ने शहर की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया और दावा किया कि पुलिस ने सांसद के खिलाफ दुष्कर्म की उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की।

महिला ने दावा किया कि सांसद ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया, वहीं पटेल ने दावा किया कि उन्हें कोई नशीला पदार्थ देकर उनके अश्लील वीडियो बनाए गए और तस्वीरें खींची गईं।
पटेल का आरोप है कि महिला ने किसी काम से उन्हें गाजियाबाद में किसी जगह बुलाया था जहां उसने उन्हें सॉफ्ट ड्रिंक दिया जिसमें कोई नशीला पदार्थ मिला हुआ था। पुलिस के मुताबिक महिला को गाजियाबाद में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने अब तक की गयी अपनी जांच में इस महिला के बारे बताया है कि यह महिला पहले भी इस तरह के मामलों में लिप्त रह चुकी है. सांसद ने इस महिला पर आरोप लगाया था कि अगर उन्होंने 5 करोड़ रूपये की मांग पूरी नहीं की तो वह रेप का मुकदमा दर्ज करवा देगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here