भोपाल। सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम की श्रृंखला में अब निरोगी काया के गुर सीखने सिखाने की स्पर्धाएं भी शामिल की जाने लगी हैं। राजधानी के एमएलबी कॉलेज में जारी युवा उत्सव में योगा को लेकर स्टूडेंट्स ने उत्साह दिखाया। राजधानी समेत आसपास के जिलों की टीमों ने भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिनमें जीत का सिक्का भोपाल की टीमों ने जमाया।
महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में बुधवार को योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में बॉयज की टीम में भोपाल और सीहोर की टीमें शामिल थीं। जबकि गर्ल्स टीमों में सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन और भोपाल की छात्राओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी टीमों ने अनिवार्य एवम ऐच्छिक क्रियाओं का प्रदर्शन किया। इसके अलावा कुछ जिलों के छात्र छात्राएं ट्रायल में शामिल हुए। इन प्रतियोगिताओं में भोपाल के बॉयज और गर्ल्स की टीमों ने प्रथम स्थान हासिल किया। योग कनवीनर डॉ ग्रास बिहारी और मैडम नीना के मार्गदर्शन में ये प्रतियोगिता हुईं। प्राचार्य मुकेश दीक्षित कार्यक्रम संयोजक प्रो सविता भार्गव ने स्पर्धाओं में शामिल विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की।

ये भी हुए आयोजन
युवा उत्सव 2021 के पहले दिन बुधवार को चित्रकला विभाग द्वारा दो विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम विधा – क्ले मॉडलिंग, जिसका विषय- मेरी कल्पना, दूसरी विधा- पोस्टर, जिसका विषय आजादी के अमृत महोत्सव और कोरोना महामारी रहा। क्ले मॉडलिंग में प्रथम स्थान पर मनीषा मंडलोई, द्वितीय स्थान पर आशा कोठारे और तृतीय स्थान पर नीलू सिंह रहे। इसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान पर संचिता डाले,
द्वितीय स्थान पर अभांशी ताम्रकार और तृतीय स्थान पर
प्रिया प्रजापति रहीं।

Adv from Sponsors