मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है और प्रदेश में तकरीबन 15 सालों से सत्ता पर काबिज भी हैं. अब ऐसे में जब चुनावी सरगर्मियों का पारा शिखर पर हो तो सभी सियासी दलों के नुमाइंदे आरोप-प्रत्यारोप करने से किसी भी प्रकार का कोई गुरेज नहीं बरतते हैं. इसी कड़ी में पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री और पूर्व किक्रेटर नवजोत सिंह सिद्धु ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा ये मामा नहीं बल्कि, कंस मामा है.
बता दें कि सिद्धु छिदंवाड़ा में चुनावी रैली के दौरान जनता को संबोधित कर रहे थें. अपने संबोधन में न उन्होंने केवल प्रदेश की सत्तारुढ़ सरकार पर निशाना साधा बल्कि केंद्र में काबिज भाजपा के गणमान्य नेताओं पर भी निशाना साधने से नहीं चूके.
उन्होंने कहा कि जब कभी कोई किसान लोन नहीं चुका पाता है तो मोदी सरकार ड्रम बजाते हैं और वहीं, अगर कोई बड़ा उद्दोगपती जैसे अंबानी या अंडानी कर्ज नहीं चुका पाते हैं तो ये सरकार उनके साथ पप्पी-झप्पी करती है. ये सरकार आम जनता की नहीं बल्कि, उद्दोगपतियों की सरकार है.
वहीं, सिद्धु ने पीएम मोदी के मेक इन इंडिया के परियोजना पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार मेक इन इंडिया की बात करती है. लेकिन, यहां तो राफेल विमान फ्रांस से बनकर आ रहा है तो बुलट ट्रेन जापान से बनकर आ रहा है तो ऐसे में हमारे यहां युवा पकोड़े नहीं बेंकगे तो क्या करेंगे.
गौरतलब है कि प्रदेश में आगामी चुनाम में अब कुछ ही दिन शेष बच गया है. ऐसे में प्रदेश के सियासी गलियारों में सियासी नुमाइंदों की सक्रियता इस समय उफान पर है. अब तो फिलहाल 11 दिसबंर को घोषित होने वाला चुनावी नतीजा ही तय करेगा कि किसकी सक्रियता कितनी कामयाब हो पाई है.