मोइन कुरैशी के नाम से जाना जाता है ये शख्स. हालांकि इसका पूरा नाम मोइन अख्तर कुरैशी है. ये वही शख्स है, जिसके वजह से सीबीआई में घमासान मचा हुआ है. यहां तक कि रातोंरात ही प्रधानमंत्री ने सीबीआई के नंबर 1 और नंबर 2 के अधिकारीयों की छुट्टी भी कर दी, लेकिन इस पूरे मामले के केंद्र में एक व्यक्ति मौजूद है जिसको जाने बिना हम इस पूरे मामले की तह तक नहीं जा सकते.
शिक्षा
उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर का रहने वाला है मोइन कुरैशी. इनके वालिद भी अफीम का कारोबार करते थें, लेकिन बाद में अन्य कई धंधों में भी शामिल हुए, हालांकि मोइन कुरैशी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून के दून से की इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली की ओर रुख किया और सेंट स्टीफंस कॉलेज से अपनी आगे पढ़ाई की.
व्यपार
90 के दशक में उन्होंने मीट के कारोबार में अपना पहला कदम रखा. रामपुर जिले में उन्होंने पहला कसाई खाना खोला और धीरे-धीरे वे नौकरशाहों और सियासी दलों के साथ अच्छी पैठ बनाने लग गए. इसके बाद वे देखते ही देखते देश के सबसे बड़े मीट कारोबारी बन गए.
बेटी पुरनिया
मोइन कुरैशी की बेटी भी अपने अलग अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है. वर्ष 2011 में अर्जुन प्रसाद से शादी हुई थी जो कि अमेरिका में सीए के तौर पर कार्यरत है. बता दें कि जब उनकी शादी हुई थी, तो पुरनिया ने अपनी शादी में 80 लाख रुपए का पोशाक पहना था, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि शादी के एक साल बाद ही उनका तलाक हो गया.
सियासी दलों के लिए चर्चा का विषय
मोइन कुरैशी 2014 के आम चुनावों में चर्चा का विषय जब बने, जब नरेंद्र मोदी ने चुनाव अभियानों के दौरान मोइन कुरैशी का नाम लेने लगे. उन्होंने तो मोइन कुरैशी के नाम को कांग्रेस के तत्तकालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी से जोड़ा था, जिसको लेकर बाद में मनमोहन सरकार काफी सक्रिय हो गए और आयकर विभाग को जांच के आदेश दिए, इसके बाद आयकर विभाग ने मोइन कुरैशी के 20 जगह छापेमारी की थी.