लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चूका है, खुद राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के बड़े नेता और गुना-शिवपुरी से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ी कमान सौंपी है. उन्हें पूर्वी उत्तरा प्रदेश की महासचिव प्रियंका के साथ पश्चिमी यूपी की कमान दी है. ऐसे में गुना-शिवपुरी के लोग अपने महाराज को न भूले इसकी ज़िम्मेदारी उनकी पत्नी ने उठा लिया.
सिंधिया राजघराने के महाराज और स्थानीय संसाद ज्योतिरादित्य का पूरा काम अब उनकी पत्नी प्रियदर्शनी संभाल रहीं है. वो पति के ही स्टाइल में घूम घूम कर लोगों से मिल रहीं उनकी समस्याएं सुन रहीं हैं. मांग तो ये भी हो रहा है कि इस बार प्रियदर्शनी को भी चुनाव में उतारा जाए.
कल गुना-शिवपुरी के लोगों ने प्रियदर्शनी का बिलकुल नया रूपदेखा. बेहद खूबसूरत महिलाओं में शुमार और सिंधिया राजघराने की महारानी कल जब पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के बदले मैदान संभालने उतरीं तो सबसे पहले उन्होंने अपना जनसम्पर्क शुरू किया। वो गली गली गेन लोगों से मिलीं उनसे बात की फिर उनके साथ ही शहर घूमने निकल गई. रास्ते में ही महारानी बेहद सरल लोगों की तरह पानी पूरी खाने रुक गईं.
एक बार तो अपनी महारानी को देखकर पानी पारी वाला भी हैरान रह गया. वहां से निकलकर प्रियदर्शनी राजे सिंधिया बैडमिंटन के कोर्ट में पहुँच गईं जहां उन्होंने काफी देर तक बैडमिंटन खेला और टेबल टेनिस में भी मंझे हुए खिलाड़ी की तरह अपने हाथ दिखाए.साड़ी पहनने के बावजूद उन्होंने कुछ देर बच्चों और युवाओं के साथ समय बिताया. पति ज्योतिरादित्य सिंधिया को पूर्वी उत्तर प्रदेश का कमान सौपे जाने के बाद पहली बार सक्रियता के साथ प्रियदर्शनी अब खुल कर जनता के बीच आ गई हैं .