ऊना : राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मी बड़े परेशान रहने लगे हैं। जब देखिये राहुल भीड़ में घुस जाते हैं और लोगों के साथ तस्वीरें खींचवाने लगते हैं। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी रैली के लिए हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुंचे थे। राहुल गांधी ऊना के लोगों को एक अलग अंदाज देखने को मिला। यहां राहुल गांधी हैलीपैड से उतरे तो ग्राउंड के पास ही एक घर के पास चले गए। राहुल गांधी सुरक्षा घेरा तोड़कर लोगों के बीच पहुंच गए और बच्चों को बुला-बुलाकर उनके साथ सेल्फी खिंचाई। अचानक राहुल गांधी को इस तरह अपने बीच पाकर स्थानीय लोग भी हैरान रह गए।
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के ऊना में रैली करने पहुंचे। जब राहुल निकलने के लिए हेलीपैड पर आए तो उन्हें पता चला की उनका हेलीकॉप्टर ख़राब हो गया है। जिसके बाद राहुल गांधी ने एक फेसबुक लाइव किया और बताया कि, उनका हेलीकॉप्टर खराब हो गया है। वह उसे ठीक करवाने में मदद कर रहे हैं। वीडियो में उनके साथ हेलीकॉप्टर का पायलट भी चॉपर के दरवाजे को ठीक करता हुआ दिख रहे हैं।
चॉपर के दरवाज़े में आई थी खराबी
कांग्रेस अध्यक्ष का राहुल गांधी की रैली हिमाचल प्रदेश के ऊना में थी। किसी तरह उनका चॉपर तो लैंड कर गया लेकिन पायलट ने बताया कि चॉपर के दरवाजे में कुछ समस्या है। जिसके बाद पायलट हेलीकॉप्टर के दरवाजे को ठीक करने में जुट गए। लेकिन प्रॉब्लम ठीक नहीं हो रही थी, जिसके बाद खुद राहुल भी पायलटों के साथ मिलकर दरवाज़े में आई खराबी ठीक करने में लग गए।
जो वीडियो सामने आई है उसम राहुल गांधी चॉपर के के क्रू के साथ स्क्रू ड्राइवर लेकर पायलट की मदद करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में राहुल गांधी पायलट को बता रहे हैं कि समस्या किस जगह आ रही है। इसके बाद मौके पर पहुंचे टेक्नीशियन हेलीकॉप्टर के दरवाजे ठीक करने में जुट गए। टेक्नीशियन ने उन्हें कुछ दिक्कत के बारे में बताया। इस दौरान मौके पर मौजूद एक शख्स ने फेसबुक लाइव कर रहे शख्स को वीडियो ना बनाने की रिक्वेस्ट की। जिसके बाद राहुल गांधी ने भी अपने साथी से फेसबुक लाइव बंद करने के लिए कहा।