मात्र 20 दिन में मिले 398754 पाजेटिव मरीज ओर हुई 8656 लोगो कि मौत ओर इन 20 दिनों में देश के डॉक्टरों ने जादू से कर दिये 281682 मरीज ठीक, क्योंकि अभी कोरोना का इलाज मिला ही नही है??
भारत कोरोना अपडेट
10/07/2020
20 जून 10 जुलाई
केस:- 395048+398754= 793802
ठीक 213831+281682= 495513
मौत:- 12948+8656= 21604
देश मे कोरोना पाजेटिव एवं मोतो के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे। मात्र 20 दिन में देश मे 398754 नये पाजेटिव मरीज मिले हैं, वही इन चार दिनों में 8656 मौते दर्ज की गई है, लेकिन अच्छी खबर ये है कि इन 20 दिनों में 281682 संक्रमित मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर पहुंचे है।
पिछले 20 दिनों में भारत मे 398754 नए मामले सामने आए हैं, और 8656 मौतें हुई हैं।
भारत में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 793802 हो गई है जिसमें 276685 सक्रिय मामले, 281682 ठीक/ डिस्चार्ज / माइग्रेट और 21604 मौतें शामिल हैं।
अलर्ट रहे, घर पर रहे, एक-दूसरे से दूरी बनाये, *सरकार के भरोसे मत रहो अपनी सुरक्षा स्वयं