इसराइल की पुलिस ने रबड़-लेपित धातु की गोलियां चलाईं और यरूशलेम के अल-अक्सा मस्जिद में रॉक-फिलिंग फिलिस्तीनियों की ओर अचेत हथगोले दागे ।
इस्राइल में हिंसक झड़प होने की खबर आई है। यहां यरुशलम के अल-अक्सा मस्जिद परिसर के बाहर शुक्रवार (7 मई) की देर रात सैकड़ों फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इस्राइल पुलिस में भीषण टकराव हो गया। फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरों व बोतलों से हमला किया। वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फिलिस्तीनियों पर रबर की गोलियां और ग्रेनेड दागे।
इस्लाम के तीसरे सबसे पवित्र स्थान और पुराने यरुशलम के आसपास हुई इस हिंसक झड़प में कम से कम 163 फिलिस्तीनियों और छह इस्राइली पुलिस अधिकारियों के घायल होने की सूचना मिली है। फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि रबर बुलेट्स से घायल हुए 88 फिलिस्तीनी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की ओर से शुक्रवार को शांति और संयम बरतने की बात कही गई. यूरोपियन यूनियन और जॉर्डन ने लोगों को हटाए जाने के खिलाफ आवाज उठायी. शुक्रवार को नमाज के लिए दसियों हजार की संख्या में फिलिस्तीनी अल-अक्सा मस्जिद पहुंचे. नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग शेख जर्राह को खाली कराए जाने के विरोध के लिए इकट्ठा हो गए. इफ्तार के तुरंत बाद ही अल-अक्सा के पास हिंसक झड़प की शुरुआत हो गई. पुलिस ने वाटर कैनन के जरिए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने का प्रयास किया.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने पत्थर, पटाखे और अन्य वस्तुओं को पुलिस अधिकारियों की ओर फेंका. इसमें छह पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. प्रवक्ता ने कहा, हम किसी भी हिंसक गड़बड़ी, दंगा या हमारे अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने पर कड़ा जवाब देंगे और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने का काम करेंगे