विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया और भाजपा के बीच मामला सुलझने के बजाय और उलझता ही जा रहा है. भाजपा और वीएचपी के बीच खटास की खबरें बढ़ती ही जा रही हैं. वीएचपी नेताओं ने अब आरएसएस से मांग की है कि वो इस मामले में मध्यस्थता करे.

गौरतलब है कि प्रवीण तोगड़िया ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह आरोप लगाया था कि उनका एनकाउंटर करने की साजिश रची जा रही थी. उसके बाद तोगड़िया ने प्रधानमंत्री मोदी पर उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया है. तोगड़िया ने मांग की है कि गुजरात के ज्वाइंट कमिश्नर और नरेंद्र मोदी की कॉल को सार्वजनिक किया जाए.

तोगड़िया और भाजपा के खिलाफ तल्खियां बढ़ती ही जा रही हैं, लेकिन आरएसएस ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी साध रखी है. अब वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हस्तक्षेप की मांग की है. उनका कहना है कि पूरा हिंदू समाज प्रवीण तोगड़िया के साथ हुई घटना से चिंतित है और चाहता है कि वीएचपी और भाजपा के बीच के बाद जल्द से जल्द सुलझ जाएं, इसलिए जरूरी है कि संघ इसके लिए मध्यस्तता करे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here