अमेरिकी कांग्रेस की इस खबर से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पाकिस्तान को गैर-सैन्य सहायता न दिए जाने वाला बिल अमेरिकी कांग्रेस में पेश किया गया है. यह बिल साउथ कैरोलिना के सांसद मार्क स्टेनफोर्ड और केंटुकी के सांसद थॉमस मैसी ने पेश किया है. यह बिल अमेरिकी करदाताओं का पैसा पाकिस्तान को दिए जाने का विरोध करता है.
सांसदों का कहना है कि जो देश आतंकियों को पनाह देता है, उन्हें सैन्य सहायता देता हो, उसे मदद देने का कोई मतलब नहीं है. सैनफोर्ड ने कहा कि जब अमेरिका किसी दूसरे देश की मदद करता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि इस पैसे को आतंकियों को इनाम देने पर खर्च किया जाए. पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद अब अमेरिका के विकास पर ही खर्च होगी. यह फंड अमेरिका में हाई-वे और सड़क बनाने पर खर्च होगी.
2 जनवरी को अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य मदद पर रोक लगा दी थी. ट्रम्प ने कहा था कि पाकिस्तान अमेरिका से आतंकवाद के खात्मे के नाम पर 15 साल में 2.14 लाख करोड़ रुपए ले चुका है. इसके बावजूद वह अमेरिका को धोखा दे रहा है. गौरतलब है कि 9/11 हमले के बाद से अमेरिका पाकिस्तान को 2 लाख 31 हजार करोड़ रुपए मदद दे चुका है.