मुंबई: पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों के परिवार वालों की मदद के लिए बॉलीवुड सामने आया है. जहां अमिताभ बच्चन ने शहीदों के परिवार  को 5 लाख रूपये देने का ऐलान किया है.  वहीं अब फिल्म ‘उरी’ की  टीम भी शहीदों की मदद में आगे आई है. ‘उरी’ की टीम ने शहीद हुए जवानों को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है.

 

‘उरी’ के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने ट्विट्टर पर इसकी जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने लोगों से भी जवानों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है. सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड फिल्म ‘उरी’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले विक्की कौशल ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों को श्रधांजलि देते हुए लोगों से आर्थिक मदद करने के लिए साथ आने की अपील की है.

वहीं इससे पहले उरी फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने पुलवामा आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने अपने भाइयों को खो दिया है.

 

गौरतलब है कि साल 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड फिल्म ‘उरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. विक्की कौशल के साथ ही फिल्म में यामी गौतम और परेश रावल मुख्य भूमिका में नज़र आये हैं.

 

 

 

Adv from Sponsors