नई दिल्ली: विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान सुर्ख़ियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनसे जुडी तस्वीरें वायरल हो रही है. इसका फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने ट्विटर पर उनका फेक अकाउंट बना लिया है. जिससे लगातार विंग कमांडर से जुडी पोस्ट शेयर की जा रही हैं. @Abhinandan_wc नाम के इस ट्विट्टर हैंडल को अभिनंदन वर्धमान का ऑफिसियल अकाउंट होने का दावा किया गया है.
ये भी पढ़ें ये था विंग कमांडर अभिनंदन का आख़िरी रेडियो मैसेज, जानिए कैसे किया F-16 तबाह
Government sources confirm that this is a fake Twitter account #AbhinandanVarthaman pic.twitter.com/4mxahDz7Gn
— ANI (@ANI) March 3, 2019
लेकिन इंडियन एयरफ़ोर्स ने एक बयान जारी करते हुए इसे सिरे से ख़ारिज किया है. इंडियन एयरफ़ोर्स का कहना है कि @Abhinandan_wc नाम से बनाया गया ट्विट्टर अकाउंट फर्जी है. इस अकाउंट से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ विंग कमांडर अभिनंदन की एक तस्वीर भी शेयर हुई है. इसके अलावा अभिनंद के परिवार की एक फोटो भी इसी अकाउंट से ट्वीट की गई है. फ़िलहाल @Abhinandan_wc को सस्पेंड कर दिया गया है. लेकिन @dexxture__ नाम के दूसरे हैडल से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से जुडी जानकारियां लगातार शेयर हो रही है. इसके अवाला @IAF_Abhinanden और @Abhinandan_WCdr जैसे कई दूसरे फर्जी ट्विट्टर अकाउंट अभी भी सक्रिय हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान से लौटने के बाद देशवासी विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से जुड़ी खबरों और उनकी जिंदगी के बारे में जानना चाहते है. जिसका फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने फर्जी ट्विट्टर अकाउंट बना कर उनसे जुड़ी बातें शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें सामने आया इंडियन एयरफोर्स के सर्जिकल स्ट्राइक का गवाह, 35 लाशें देखने का दावा
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान में उस समय गिरफ्तार किया गया था जब पाकिस्तान के F-16 विमान का पीछा करते हुए उन्होंने उसे ढेर कर दिया था. लेकिन उनके मिग-21 में आग लगने के बाद वे पाकिस्तान की सीमा में जा पहुंचे. जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. लेकिन भारत के सख्त रवैये औरअंतर्राष्ट्रीय दबाब के चलते पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को 60 घंटे के भीतर ही छोड़ना पड़ा. अभिनंदन 2004 में फाइटर पायलट के रूप में वह वायुसेना में शामिल हुए थे. मिग-21 से पहले वह सुखोई 30 एमकेआई के पायलट थे.
ये भी पढ़ें एयरफोर्स पायलट अभिनंदन के साथ वाघा बॉर्डर पर दिखने वाली महिला क्या उनकी पत्नी थीं ?