तो भाजपा लहर अब भी जारी है, कम से कम एक्जिट पोल तो यहीं बताते है. यूपी में निकाय चुनाव का परिणाम 1 दिसंबर को आने वाला है. इस चुनाव में करीब 53 फीसदी मतदान हुआ. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला चुनाव है, ऐसे में निकाय चुनाव परिणाम को ले कर मीडिया समेत आम लोगों की भी दिलचस्पी है. एक न्यूज चैनल का एग्जिट पोल बीजेपी के लिए जय-जय सिचुएशन बता रहा है. एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल में ज्यादातर क्षेत्रों में सत्तारूढ़ बीजेपी को विजयी बताया जा रहा है.

एग्जिट पोल के मुताबिक प्रदेश के 16 नगर निगमों में हुए चुनाव में 15 शहरों में बीजेपी, जबकि एक शहर में एसपी का मेयर बन सकता है. सर्वे के मुताबिक राजधानी लखनऊ में बीजेपी को 40 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं. एग्जिट पोल में लखनऊ से बीजेपी उम्मीदवार संयुक्ता भाटिया को मेयर पद की रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है, वहीं एसपी को 27 प्रतिशत, बीएसपी को 13 प्रतिशत, कांग्रेस को 18 प्रतिशत और अन्य को 1 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जताई जा रही है.  दूसरी तरफ, नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी बीजेपी की बढ़त का अनुमान है. यहां बीजेपी को 45 प्रतिशत, एसपी को 21 प्रतिशत, बीएसपी को 14 प्रतिशत, कांग्रेस को 16 प्रतिशत और अन्य को 3 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर में बीजेपी 45 प्रतिशत वोटों के साथ सबसे आगे, एसपी 22 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे, बीएसपी 11 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे और कांग्रेस 10 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here