नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल) : उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार बनी है तब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विकास में जुटे हुए हैं और लगातार अपने फैसलों के लिए सुर्खिया बटोर रहे हैं. योगी जी के वादे के मुताबिक अपनी पहली कैबिनेट में ही यूपी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर किसानों के सर से भारी बोझ उतार दिया और कर्ज मुक्त यूपी बनाया. इस फैसले के बाद गुरुवार देर रात लगभग 1 बजे तक योगी अपने अधिकारियों से प्रेजेंटेशन लेते रहे और कई अहम फैसले लिये, जो प्रदेश के हित के लिए काफी माईने रखता हैं. वो कुछ खास फैसले यें है-

  • 24 घंटे मिलेगी बिजली

चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार अखिलेश यादव पर 24 घंटे बिजली को लेकर निशाना साधा था, अब योगी सरकार प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने के लिए जमीन-आसमान एक कर रही है. मीटिंग में योगी का यह फैसला रहा कि आने वाली 14 अप्रैल से सभी जिला मुख्यालयों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी और वहीं दूसरी तरफ तहसील और गांव में भी 18 घंटे बिजली दी जाएगी. इस फैसले को पूरी तरह कामयाब करने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और यूपी के मंत्री श्रीकांत शर्मा में की बैठक भी होगी, जिसमें यह अहम् कदम को सुनिश्चित किया जायेगा जिसमें 2018 तक सभी जगह बिजली और तीर्थ स्थलों पर 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाएगी.

  • पश्चिमी यूपी में एयरपोर्ट बनने की मांग होगी पूरी

एक लम्बे समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक एयरपोर्ट की मांग रही है, लेकिन मायावती सरकार जेवर में और अखिलेश यादव आगरा में, दो अलग- अलग जगहों पर एयरपोर्ट बनाना चाहते थे जो पूरी नहीं हुई लेकिन अब योगी सरकार ने जेवर में एयरपोर्ट बनाने पर दोबारा सोचा है. हो सकता हैं जेवर में जल्द ही एयरपोर्ट बनाने को लेकर एलान हो जाए.

  • यूपी बनेगा गुजरात

उत्तर प्रदेश में कारोबार को बढ़ाने के लिए यूपी सरकार अब गुजरात मॉडल को अपना सकती है. इसके तहत योगी सरकार ऑनलाइन एप भी शुरू कर सकती है. सीएम योगी ने इसके तहत बैठक में कड़े कदम उठाने के निर्देश दिये हैं, इसमें बुंदेलखंड के लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here