नई दिल्ली : योगी आदित्यनाथ ने चौंकाने वाला फैसला लिया है जिससे बाकी नेताओं को भी सीख लेने की ज़रुरत है. दरअसल यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने सरकारी खजाने से महंगी कार खरीदने से इनकार कर दिया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कार से चलने में कोई भी दिक्कत नहीं है.
जहाँ पिछली सरकारों में अखिलेश ने सरकारी पैसों से दो मर्सिडीज खरीदी थीं। वहीं मायावती एक करोड़ की लैंड-क्रूजर से चलती थीं. लेकिन योगी आदित्यनाथ ने पुराने मुख्यमंत्री रह चुके नेताओं के नक़्शे कदम पर चलने से इनकार कर दिया है. योगी ने कहा है कि उन्हें अखिलेश यादव की कार से चलने में कोई भी आपत्ति नहीं हैं.
दरअसल राज्य संपत्ति विभाग की तरफ से योगी आदित्यनाथ को मर्सिडीज बेंज की दो नई एसयूवी खरीदने का प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन सीएम का कहना है कि उन्हें अखिलेश की गाड़ी से चलने में कोई दिक्कत नहीं है। इस फैसले के बाद वो उत्तर प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गये हैं जिन्होंने जनता के पैसों को बर्बाद ना करने की पहल की है.
करेबियों की माने तो जब से योगी मुख्यमंत्री बने हैं तभी से सादगी भरा जीवन जी रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी में कोई भी बदलाव नहीं आया है और वो आज भी वैसा ही जीवन जी रहे हैं जैसा कि पहले जिया करते थे. अब राजनीति में योगी क्या कमाल कर रहे हैं इससे तो प्रदेश की जनता अच्छी तरह से वाकिफ है लेकिन अपने इस फैसले से उन्होंने एक मिसाल ज़रूर कायम की हैं साथ ही मौजूदा और भावी नेताओं को भी इससे सीख लेने की ज़रुरत है.