मंगलवार को पहली बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के योगी आदित्यनाथ योगी ने लोकसभा में भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के लिए काम करने वाली सरकार है जो जाति, धर्म देखे बिना विकास कर रही है।
आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि पहले पूर्वांचल के विकास के लिए हमारी बातें नहीं सुनी जाती थी। पूर्वी यूपी बुरी तरह से पिछड़ा हुआ इलाका हुआ करता था लेकिन बीते तीन सालों में अर्थव्यवस्था तेज़ी से बढ़ी है.
योगी ने कहा कि मैं पहली बार जब चुनकर आया था, उस समय गोरखपुर की स्थिति ऐसी थी कि उर्वरक मंत्री सुरजीत सिंह बरनाला के पास गया तो उन्होंने तीन बार पूछा कि क्या आप गोरखपुर से ही चुनकर आए हैं? इसके बाद मैंने कहा कि आप ऐसा क्यों पूछ रहे हैं?
पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए आदित्यनाथ ने बताया कि 26 साल से गोरखपुर का फर्टिलाइजर प्लांट बंद था। उस कारखाने का प्रधानमंत्री मोदीजी ने पिछले साल शिलान्यास किया है। इसके अलावा पीएम ने गोरखपुर को एम्स भी दिया।