नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : आज यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने लोकभवन में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की इस दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को लोक संकल्प पत्र के हिसाब से योजना का निर्देश देने के साथ कहा कि प्रदेश का बजट 15 जून से 15 जुलाई के बीच पेश होगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को 15 दिन में सम्पति की जानकारी देने को कहा है।मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बैठक में सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए अधिकारियों को 15 दिनों का समय दिया गया है।
इस बैठक ने आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के सभी अधिकारी अब महिलाओं के प्रति अधिकारी अपना रुख बदलें। उन्होंने कहा कि तहसील व थानों में किसी भी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं होना चाहिए।
इस बैठक में सीएम ने सभी अफसरों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही बैठक में सभी अधिकारियों को 24 घंटे में संकल्प पत्र पढ़कर उसे लागू करने के आदेश दिए गए हैं। बैठक में यह भी कहा गया कि, रोजगार, किसान और मजदूरों के मुद्दे पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।