up-assembly-session-opposition-protest-against-governor-speech

नई दिल्ली : आज यूपी विधानसभा में जमकर हंगामा जिसके बाद इस सत्र को बीच में ही रोककर कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. स्थिति इतनी खराब हो गयी थी कि कार्यवाही शुरू होने के बाद सिर्फ कुछ ही देर तक चल पायी। हंगामा और अधिक ना बढे इसलिए कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.

दरअसल विधानसभा में राज्यपाल राम नाईक का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। राज्यपाल पर विपक्ष ने कागज के टुकड़े तक फेंके और सीटियां बजाईं जिससे कार्यवाही के दौरान मौजूद नेताओं तक उनकी आवाज़ ना जा सके.

विधानसभा में बिगड़े हुए हालातों के बाद भी राम नाइक ने हार नहीं मानी और अपना भाषण देते रहे. हंगामे के दौरान उनके सुरक्षा कर्मियों ने उनका बचाव किया। इस बीच विपक्ष ने प्लेकार्ड भी दिखाए और नारेबाजी की।

कार्यवाही के दौरान विपक्ष के सभी नेताओं ने एक जैसा नज़र आने और विरोध करने के लिए लाल टोपी पहन राखी थी. यहाँ तक की सभी ने सीटी भी ली हुई थी ताकि राज्यपाल के भाषण में रुकावट पैदा की जा सके. विधानसभा का ये सत्र 22 मई तक चलेगा। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद यह पहला सत्र था जिसे हंगामे के बाद बीच में ही स्थगित करना पड़ा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here