शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ राम की नगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं और वहां पर उन्होंने 108 ब्रांहणों के साथ गौरी-गणेश की पूजा की. वहीं, इस पूजा में उद्धव का परिवार समेत शिवसेना के अन्य सैनिक भी वहां पहुंचे और तो और इस पूजा में मंदिर न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास भी मौजूद रहे.

मंदिर जल्द से जल्द बने यही सबकी अभिलाषा: नृत्य गोपालदास

इस पूजा के दौरान मंदिर न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास भी मोजूद रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तो हम सभी साधू संतों की बस यही मांग है कि अयोध्या में जल्द से जल्द भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो.

कमुकर्णों को जगाने आया हूं.

इतना ही नहीं, जब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने केंद्र में मोजूद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उन्हें जगाने आया हूं जो पिछले चार सालों से सो रहे हैं और तो और मंदिर मुद्दे को लेकर अनवरत उदासीन है.

हम मोदी का समर्थन करेंगे.

इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा अगर केंद्र की सत्ता पर काबिज नरेंद्र मोदी सरकार राम मंदिर के पक्ष में कानून या फिर अध्यादेश लेकर आती है तो हम उनका समर्थन करेंगे, लेकिन इससे पहले उन्हें राम मंदिर को लेकर जारी उदासनीता को त्यागना होगा.

अब और इंतजार नहीं होगा: वीएचपी

विश्व हिंदू परिषद के सचिव भोलेंद्र ने कहा कि अब हमसे इंतजार नहीं हो पाएगा. हम शुरु से अनवरत इंतजार ही कर रहे हैं. हमेशा सुनवाई की तारीख स्थगित ही होती रहती है. कभी मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला नहीं आ पाता है. अब तो सीधे विश्व हिंदू परिषद की बैठक के बाद सीधा मंदिर का निर्माण होगा.

 

1992 के बाद पहली बार इतना बड़ा जमावड़ा

बताया जा रहा है कि 6 दिसंबर 1992 के बाद से ये पहली बार है जब अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में इतना बड़ा जमावड़ा देखा गया है. इतना ही नहीं, अब शिवसेना समेत विश्व हिंदू परिषद के नेताओं को खुला समर्थन मिल गया है और तो और रविवार को होने जा रहे बैठक का पूरा जिम्मा भी आरएसएस की निभा रही है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here