मुंबई: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले महाराष्ट्र और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच गठबंधन को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है, लेकिन इस बीच मुंबई से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ा एलान किया है, उद्धव ठाकरे ने मुंबई में शिव सैनिकों से कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच गठबंधन हो या ना हो लेकिन वो आने वाले आम चुनाव की तैयारियां पूरी कर लें. क्योंकि गठबंधन हो या ना हो पार्टी चुनाव जरूर लड़ेगी. इसलिए चुनाव की तैयारी जरूरी है गठबंधन बाद में देखा जाएगा. उद्धव ठाकरे मुंबई में सांसदों, विधायकों और शिवसैनिक कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने शिव सैनिकों को साफ निर्देश दिया है, कि जिस जिस इलाके में शिवसेना कमजोर है, वहां पर वह भरपूर तैयारी करें. वहीं उद्धव ठाकरे ने प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी को आपसी गठबंधन के लिए किसी तीसरे के मध्यस्थता की जरूरत नहीं है, कुल मिलाकर उद्धव की इस बात से साफ हो जाता है कि अंदर खाने भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना में गठबंधन को लेकर सहमति नहीं बन रही है और आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना शायद अलग अलग ही देखे जाएंगे.