अजीम प्रेमजी के बाद अब एक्शन एड ने सम्हाला मोर्चा
भोपाल। महामारी, लॉक डाउन और लगातार तालाबंदी से आमजन के बिगड़ते आर्थिक हालात को देखते हुए कई समाजसेवी संस्थाओं ने सेवाएं देने का बीड़ा उठा रखा है। ऐसे में अब देश की बड़ी एनजीओ भी अब मैदान सम्हाल चुकी हैं, जो राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर में सक्रियता से काम में लग गई हैं।
देश के बड़े औद्योगिक घराने अजीम प्रेमजी की एनजीओ ने पिछले दिनों बैरसिया और नजीराबाद में बड़ी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। इसी कड़ी में अब देशव्यापी स्वयंसेवी संस्था एक्शन एड ने भी प्रदेश का रुख किया है। आम इंसान की मुख्य जरूरत भूख के लिए माकूल इंतजाम करने को संस्था ने अपना लक्ष्य बनाया है। इसके साथ ही दवाओं की आपूर्ति के लिए भी इसने कदम उठाए हैं।
एक्शनएड एसोसिएशन की पॉलिसी यूनिट की मदद से से गौरवी (सखी) वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर के माध्यम से ” कोरोना रिलीफ प्रोग्राम” चलाया जा रहा हैI कोरोना महामारी के कारण विपरीत क्षणों में एक्शनऐड एसोसिएशन की परिस्तिथियों को आकलन कर अनौपचारिक श्रमिकों व वंछितों के लिए एक्शनएड एसोसिएशन की पॉलिसी यूनिट के द्वारा जन संगठनों के माध्यम से न्यूट्रिशनल एंड इम्युनिटी पैकेट्स का वितरण किया जाएगा।
सिलसिला पुराना
एक्शनएड एसोसिएशन द्वारा पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर प्रवासी मजदूरों व पिछड़े समाज और परिवारों के लिए राशन और माइग्रेशन हब जैसे कार्य किये गए थे। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एक्शनएड संस्था द्वारा वर्तमान परिस्थितियों का आकलन कर संस्था द्वारा नियुक्त डॉक्टरों के माध्यम से होम आइसोलेशन वाले मरीज़ो के लिए 24*7 मेडिकल हेल्पलाइन शुरू की गई है। एक्शनएड एसोसिएशन की पॉलिसी यूनिट की निदेशक सारिका सिन्हा ने बताया गया कि कोरोना के लक्ष्णों, टिक्ककरण के लिए पंजीकरण और साथ ही ब्लैक फंगस को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान के साथ ही गरीब परिवारों के कोविड पीडितों के लिए ऑक्सीजन प्रबंध कराये जाने जैसे प्रयास किये जा रहे हैं।
प्रदेश के कई जिले शामिल
एक्शन एड की कार्यक्रम अधिकारी सौम्या सक्सेना ने जानकारी दी कि एक्शनएड के सहयोग भोपाल के साथ साथ 8 और जिलों में कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा मानसिक तनाव, कोरोना के दौरान महिला स्वास्थ्य जैसे मुदों पर वेबिन्नार आयोजित किये जा रहे हैं, जिसकी जानकारी एक्शनएड रिलीफ ग्रुप पर से ली जा सकती है।
ताकि चलती रहे जिंदगी
इस दौरान गौरवी (सखी) केंद्र की कोर्डिनेटर शिवानी सैनी ने बताया कि केंद्र पर पीड़ित महिलाओं के द्वारा अपनी समस्याओं के साथ साथ राशन व काम को लेकर सहयोग मांगा जा रहा है। एक्शनऐड एसोसिएशन के द्वारा शुरू की जा रही मुहिम से इन महिलाओं को काफी सहयोग मिल पायेगा, जिसके लिए एक्शनएड एसोसिएशन नगर निगम, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और पुलिस विभाग के साथ मिलकर इस जन कार्यों की शुरूआत कर रहा है।
कई छोटे एनजीओ हुए साथ
काम करने की ललक लेकिन आर्थिक कमजोरी से जूझ रहे प्रदेश के कई छोटे एनजीओ एक्शन एड की शरण में आ गए हैं। राजधानी भोपाल में छोटे एनजीओ द्वारा किए जा रहे अधिकांश कामों को जरूरी सामान और आर्थिक सहायता एक्शन एड से ही पहुंच रही है।