श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। करीब 18 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी के कुलगाम में एनकाउंटर में हिज़्बुल  के दो आतंकियों को मार गिराया गया है। ये एनकाउंटर कल शाम से ही पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रही थी। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के गोपालपोरा गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस के एक सूत्र ने कहा, ‘छिपे हुए आतंकवादियों के चारों ओर घेराबंदी कड़ी होने के बाद सुरक्षा बलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें आतंकवादियों को मार गिराया गया।’

[KGVID]https://www.chauthiduniya.com/wp-content/uploads/20190522115706/Enocunter-In-Kulgam.mp4[/KGVID]

सूत्र ने बताया, ‘मारे गए आतंकी घाटी में सक्रिय हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम) संगठन से ताल्लुक रखते थे। आतंकियों की सटीक पहचान करने की कोशिश की जा रही है।’ फिलहाल दोनों की पहचान ज़ाहिद और इरफ़ान के तौर पर हुई है। पुलिस सूत्र ने बताया कि इलाके में अभियान अभी जारी है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कुलगाम जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने घाटी से तीन और आतंकियों का सफाया कर दिया। मारे गए आतंकवादियों की पहचान शौकत अहमद डार, इरफान वार और मुजफ्फर शेख के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक तीनों आतंकियों का संबंध आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से था। तीनों आतंकियों के खिलाफ पहले से भी कई केस दर्ज थे।

गौरतलब है कि चुनाव से पहले से ही सरहद पर भी हलचल तेज है। पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ की चौकी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया लेकिन राहत की बात ये रही कि इस कार्रवाई में कोई नुकसान नहीं हुआ। यह ग्रेनेड चौकी के पास गिरा और तेज धमाके के साथ फट गया। लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Adv from Sponsors