भारत में ऑटोमैटिक स्कूटरों के तेजी से बढ़ते हुए चलन को देखकर लगभग सभी टू-व्हीलर कंपनी के प्रोडक्ट(स्कूटर) बाजार में मौजूद हैं. टीवीएस ने इसी में आगे बढ़ते हुए अपना नया स्कूटर जुपिटर पेश किया है. टीवीएस ने इस नए स्कूटर को लाउड स्टाइल डिजाइन दी है जिससे यह स्कूटर ज्यादा बड़े सेगमेंट को टारगेट कर सके, जिसमें युवाओं से लेकर महिलाएं और ज्यादा उम्र के लोग भी शामिल हैं. इसकी डिजाइन पहले के डिजाइनों से ज्यादा फ्रेश और मॉडर्न है और यह एक यूनिसेक्स स्कूटर है. यह लड़के और लड़कियों दोनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसके फुट रेस्ट और एग्जॉस्ट साइलेंसर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वे बॉडी के साथ अच्छी तरह से मिल गए हैं.
स्कूटर में हैंडल और बैठने की पोजीशन को ध्यान में रखकर आरामदायक डिजाइन किया है, जिससे लंबी यात्रा के दौरान चालकों को जल्दी थकान नहीं होती. इसमें 110 सीसी का इंजन है जो 8वीएचपी की पावर और 8एनएम का टॉर्क देता है. यह इसके सेगमेंट के लिहाज से ठीक है. इसका बेस्ट पार्ट है फ्यूल के लिए कैप सीट के नीचे न लगाकर बाहर लगा होना. इसमें पेट्रोल पंप पर स्कूटर से नीचे उतरकर सीट खोलने का झंझट नहीं है. इसे कार की तरह चाबी से खोला जा सकता है. बाइक की तरह टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और गैस फिल्ड रियर सस्पेंशन दिया गया है. 12 इंच के ट्यूबलेस टायर्स हैं. ज्यादा फ्यूल इकॉनमी पाने के लिए इको लैंप दिया गया है, जो आपको इको फ्रेंडली स्कूटर चलाते समय मदद करता है. हाइबीम के स्विच के साथ पास स्विच भी दिया गया है, जो स्कूटर सेगमेंट में पहली बार है. टीवीएस ने जुपिटर के रूप में एक मॉडर्न और अडवांस फीचर्स वाला प्रॉडक्ट पेश किया है, लेकिन इसका मुकाबला काफी मजबूत खिलाड़ियों के साथ है. जुपिटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 44,514 रुपये रखी गई है.
स्पाइस ने लॉन्च किया स्मार्टफोन कीमत मात्र 4299 रुपये
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों में अच्छे और सस्तेफोन फोन बनाने की होड़ मची हुई है. स्पाइस ने भी इसी सेगमेंट में एक नया फोन लॉन्च किया है. स्पाइस ने इसको स्मार्ट फ्लो मेटल 4एक्स का नाम दिया है. स्मार्ट फ्लो मेटल 4एक्स (एमआई-426) में बहुत सारी खूबियां हैं. इसमें सबसे बड़ी बात है कि इस फोन को ऑनलाइन मात्र 4,299 रुपये खरीद जा सकता है. हालांकि इस फोन को आधिकारिक रूप से देश में लॉन्च नहीं किया गया है.
स्मार्ट फ्लो मेटल 4एक्स की खास बांते
प्रोसेसर – 1 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर
ऑपरेटिंग सिस्टम – 4.2 जेली बीन
डिस्प्ले – 4 ईंच टीएफटी एलसीडी, 480द800 पिक्सल रिजोल्यूशन
कैमरा – 3.2 मेगापिक्सल रियर, 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट
मेमरी – 256 एमबी रैम
स्टोरेज – 512 एमबी इनबिल्ड, 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
बैटरी – 1450 एमएएच
Adv from Sponsors