एक ट्री-गार्ड पर लिखा है :
फलानेचन्द की स्मृति में
फलानेचन्द द्वारा
फलाने अवसर पर
फलानी तारीख़ को
फलाने सज्जनों की उपस्थिति में
यह पेड़ लगाया गया-
यह तो अच्छा हुआ
कि किसी पेड़ ने
आज तक
अपने ऊपर ख़ुद कुछ नहीं लिखा..
मान लो अगर वह लिखता
कि मेरा एक पुरखा
तेरे जन्म के हवन में काम आया था
कि मेरा एक पड़ोसी
तेरे ब्याह के मंडप में स्वाहा हुआ था
और बचा मैं
तो मैं शायद तुझे राख करने के काम आऊँ..
तब भी क्या तुम
इसी धूम-धाम से कोई पेड़ लगाते?
◆
थाली
___
कल रात
जो मेरे कानों में गुनगुना रहा था
ये रेशमी ज़ुल्फ़ें ये शरबती आँखें..
आज सुबह
खाने में एक बाल आ जाने पर
थाली फेंककर चलता बना-
ख़ैर..
उसकी रात की थाली अलग थी
और सुबह की थाली अलग!
◆
कामचलाऊ भाषा में
_____
मैं
तुमसे क्षमा चाहता हूँ
तुमने
मुझे अमर संगीत दिया
और मैंने बदले में
उन धुनों पर
बस कुछ कामचलाऊ गीत
मैं
एक कामचलाऊ भाषा में
तुमसे क्षमा का
अमर संगीत चाहता हूँ..!