भोपाल। देशभर में Corona के बिगड़ते हालात का असर एक फिर रेल सफर पर पड़ने वाला है। रेलवे बोर्ड ने 9 मई से शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो और राजधानी एक्सप्रेस जैसी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का सफर रोकने का फैसला लिया है। इस निर्णय से राजधानी भोपाल की भी दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से कनेक्टिविटी टूटने के हालात बन सकते हैं।
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए ट्रेनों के निरस्तीकरण आदेश में करीब 28 ट्रेनों को शामिल किया है। इन ट्रेनों में हबीबगंज से नई दिल्ली का सफर करने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है। इसके अलावा कई ट्रेन ऐसी हैं, जो महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दक्षिण भारत के कई शहरों के लिए सफर करती है और इनका गुजर भोपाल स्टेशन से होकर होता है।
पटरी पर आ रहा था सफर
पिछले साल लॉक डाउन के दौरान पूरी तरह बंद किए गए रेल सफर को बमुश्किल करीब 6 बाद रफ्तार मिलना शुरू हुई थी। इसके बाद भी महज रिजर्व टिकट पर ही कोविड गाइडलाइन के तहत ही सफर हो रहा था। जनरल टिकट पर यात्रा शुरू होने की चर्चाओं के बीच अचानक दोबारा लॉक डाउन के हालात बनते गए। मप्र में बनी इस स्थिति के बीच महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हालात सामान्य एवम नियंत्रण में मानते हुए सफर को जारी रखा गया था। लेकिन अब इन प्रदेशों में भी बिगड़ते हालात के बीच यहां भी लॉक डाउन होने लगा है। इसके अलावा सफर के साथ फैल रही संक्रमण चैन के खतरे को देखते हुए रेलवे ने अब करीब ढाई दर्जन ट्रेनों के पहियों को रोकने का फैसला लिया है।
इन ट्रेनों का सफर रुकेगा :
(9 मई से अगले आदेश तक)