नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया): आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। प्रदेश के कुनेरू स्टेशन के पास हीराखंड एक्सप्रेस के इंजन समेत 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में 30 से ज्यादा लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है, वहीं हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिसमे से कई घायलों में हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेलवे बोर्ड के प्रमुख के साथ आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हुए।

प्राप्त जानकारी के अनसुार, ये एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार दोपहर 3 बजे छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से राजधानी भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई थी और देर रात ओडिशा के रायगढ़ के करीब कुनेरू नाम के स्टेशन के पास दुघटनाग्रस्त हो गई थी।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here