टोयोटा इटियोस लिवा
टोयोटा इटियोस लिवा

जापानी कार कंपनी टोयोटा आने वाले दिनों में इटियोस लिवा हैचबैक का स्पोर्टी और ज़्यादा पावरफुल वर्जन लॉन्च करने का प्लान बनाया है. इटियोस का नया वर्जन लाने के पीछे कंपनी का मक़सद है. इंडिया में इस कार की प्रीमियम अपील और सेल्स को बढ़ावा देना है. कंपनी ने इस वर्जन में कुछ बड़े फेरबदल किए हैं. नई लिवा में 1500 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा होगा. इसमें रीट्यून सस्पेंशन होगा, बेहतर ब्रेक होंगे और ज़्यादा पावर के  लिए चौड़े पहिए भी होंगे. यह जानकारी प्रोजेक्ट से क़रीब से जुड़े सूत्र ने दी है. इटियोस लिवा के मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट में 1200 सीसी का इंजन लगा है.

नई लिवा में 1500 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा होगा. इसमें रीट्यून सस्पेंशन होगा, बेहतर ब्रेक होंगे और ज़्यादा पावर के लिए चौड़े पहिए भी होंगे. यह जानकारी प्रोजेक्ट से क़रीब से जुड़े सूत्र ने दी है.

नई लिवा के बारे में जापानी कार कंपनी के इंडियन जेवी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के डेप्युटी मैनेजिंग डायरेक्टर और सीओओ (मार्केटिंग एंड कमर्शल) संदीप ने कुछ भी कहने से इनकार किया है. उन्होंने कहा, कंपनी में कई प्रॉडक्ट्स के प्लान पर काम चल रहा है. मैं इसके बारे में अभी कुछ कहना नहीं चाहता. लिवा के नए मॉडल में डैशबोर्ड, स्विचगीयर और डोर पैनल को प्रीमियम फील देने के लिए बेहतर क्वॉलिटी का प्लास्टिक यूज किया जाएगा. इसमें नई कलर स्कीम का इस्तेमाल किया जाएगा, क्योंकि टोयोटा यह नहीं चाहती कि उस पर इटियोस के मामले में क्वॉलिटी के साथ समझौता करने का आरोप लगे. एक इंडस्ट्री ऐनालिस्ट ने कहा, इटियोस सेडान और लिवा हैचबैक में वह क्वॉलिटी नहीं है, जिसके लिए टोयोटा दुनियाभर में जानी जाती है. उम्मीद है कि नई इटियोस में वे सभी चीजें होंगी, जो टोयोटा के इंडियन बिजनेस के लिए हैचबैक मार्केट-इंडिया के  सबसे बड़े कार सेगमेंट में जगह बनाने में मददगार हो सकती हैं. जनवरी 2013 में टोयोटा की इंडिया में सेल्स पिछले साल के  मुक़ाबले 23 फ़ीसदी घटकर 13,329 यूनिट तक आ गई थी. हालांकि, कंपनी ने 2012 में कुल 1,72,241 व्हीकल बेचे, जो पिछले साल से 27 फ़ीसदी ज़्यादा है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here