आज पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विशाल रैली की जिसे सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पहुंचे थे. बता दें कि रैली के दौरान काफी संख्या में उपद्रवी भी आ गए थे जिन्होंने रैली में शामिल वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की साथ ही यहां पर जमकर बवाल काटा।
रैली के दौरान वाहनों में हुई तोड़फोड़ का भाजपा ने जमकर विरोध किया है और ऐसे इसे विपक्ष की साज़िश बताया है. वाहनों में हुई तोड़फोड़ के बाद बीजेपी के बड़े नेता इस मामले पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए विरोध भी दर्ज करवा रहे हैं.
इस मामले में बोलते हुए बीजेपी के नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि, “टीएमसी हमारी ताकत से डरती है इसलिए उन्होंने हिंसा की है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस के सामने सब कुछ हुआ, हमलावरों ने महिला कार्यकर्ताओं को भी नहीं छोड़ा।”
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, आज बंगाल के ईस्ट मिदनापुर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की रैली में जिन बसों में बैठकर लोग आये थे, उन बसों को टीएमसी के गुंडों द्वारा तोड़ने और जलाने की कोशिश की गयी| ममता जी के राज में तालिबानी ताकतें काम कर रही हैं, ये आगजनी की घटनाएं इस बात का पर्दाफाश करती हैं। पश्चिम बंगाल में ममता जी का जनमत समाप्त हो चुका है। भाजपा के बढ़ते जनमत से ममता बनर्जी डर गई हैं.
संबित पात्रा ने कहा कि, टीएमसी के गुंडों खुले आम पत्थरबाजी करते हैं, सड़कों पर आगजनी करते हैं और बसों में से भाजपा के कार्यकर्ताओं को निकालकर पीटा जाता है और पुलिस मूक दर्शक बनकर देखती रहती है.