tmc-mp-tapas-pal-arrestedसीबीआई ने टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) में सांसद तापस पॉल को रोज वैली चिट फंड मामले में शामिल होने के लिए गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई की तरफ से तापस पॉल के अलावा एक और सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को पूछताछ करने के लिए समन जारी किया था।

रोज वैली चिट फंड मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया था। ममता का कहना था वो लगातार नोटबंदी का विरोध कर रही थी जिसकी वजह से सरकार टीएमसी के सांसदों पर ऐसे आरोप लगा रही है.

प्रवर्तन निदेशालय ने रोज वैली चिट फंड घोटाला काले धन को सफ़ेद करने की जांच में 1,250 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी. इस घोटाले में आरोप लगाया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कई लोगों से धोखेबाजी करते हुए उनसे करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here