पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर मतदान शुरू हो गया है। इस हाई प्रोफाइल सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल के बीच कड़ी टक्कर है। जबकि सीपीआई (एम) की ओर से श्रीजिब विश्वास मैदान में हैं। मतदान वाले क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है। तीन अक्तूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। बता दें कि भवानीपुर के अलावा जांगीपुर, समसेरगंज विधानसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है।

सबसे ज्यादा चर्चा में भवानीपुर सीट है क्योंकि यहां से खुद CM ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं। CM बने रहने के लिए उन्हें यह चुनाव जीतना जरूरी है। वहीं बीजेपी ने ममता के खिलाफ एडवोकेट प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है।भवानीपुर सीट पर गुरुवार को मतदान शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद यहां से बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने आरोप लगाया कि टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने जाबूझकर एक बूथ पर वोटिंग मशीन को बंद कर दिया।

प्रियंका टिबरेवाल भवानीपुर क्षेत्र में पोलिंग बूथों का दौरा कर रही थीं। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं। इस हाई वोल्टेज चुनाव में ममता के सामने खड़ीं बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने कहा, ‘मदन मित्रा ने जानबूझकर यहां वोटिंग मशीन बंद की क्योंकि वह बूथ कैप्चर करना चाहते है।’ प्रियंका ने यह भी कहा कि बंगाल सरकार डर में जी रही है।

कैंपेन के आखिरी दिन बीजेपी के 80 से ज्यादा नेताओं ने भवानीपुर के एक-एक वॉर्ड में पहुंचकर प्रचार-प्रसार किया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और स्मृति ईरानी ने भी प्रचार किया। वहीं TMC ने भी पूरी ताकत प्रचार में झोंकी। ममता ने खुद एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां कीं, क्योंकि वे ऐतिहासिक जीत दर्ज करना चाहती हैं। कैंपन के दौरान ममता ने कहा- भवानीपुर सीट से फिर खेला शुरू हो रहा है और केंद्र से BJP को हटाने के साथ ही खत्म होगा।

 

Adv from Sponsors