tiranga-yatra-vhp-bajrang-dal-uttar-pradesh-agra-up

उत्तर प्रदेश के कासगंज में तिरंगा यात्रा निकाले जाने के बाद जमकर हिंसा हुई थी जिसमें चंदन नाम के युवक की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद अभी तक कासगंज में माहौल सामान्य नहीं हो पाया है लेकिन एक बार फिर से अब उत्तर प्रदेश के आगरा में बजरंग दल की तरफ से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है.

यह तिरंगा यात्रा शहर के 40 अलग- अलग स्थानों पर निकाली जा रही है. तिरंगा यात्रा के समापन के बाद जिला मुख्यालय में ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस तिरंगा यात्रा का मकसद कासगंज हिंसा में मारे गये युवक चंदन को श्रद्धांजलि देना बताया जा रहा है. ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इन्तज़ाम किए गये हैं जिससे पिछली बार की तरह कोई हिंसा ना हो सके.

बजरंग दल की तरफ से निकाली जा रही तिरंगा यात्रा आगरा के नामेर चौराहे से शुरू होकर जिला अस्पताल तक जाएगी. जिसके बाद दीवानी चौराहे पर जाएगी, जहां पर भारत माता की प्रतिमा मौजूद है.

Read Also: समुद्र में दुश्मनों का काल बनेगा रडार की पकड़ में न आने वाला आईएनएस-करंज

26 जनवरी को कासगंज में हुई हिंसा के बीच चंदन गुप्ता नामक युवा की गोली लगने से मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रदेश के कई शहरों में तिरंगा यात्रा निकाली जा चुकी है. मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी ABVP के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च और तिरंगा यात्रा निकाली थी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here