नई दिल्ली: इस वक़्त देश दो तरह के आतंकियों से लड़ रहा है। एक वह जो सीमा पार बैठकर छुपकर हमला करते हैं और दूसरे वह जो देश में रहकर पत्रकारों को निशाना बना रहे हैं। ख़ास तौर पर उन पत्रकारों को जो सरकार और उनकी कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करते हैं। अब पुलवामा हमले के बहाने देश के कई बड़े पत्रकारों और उनके परिवार वालों को फोन पर, व्हॉट्सएप नंबर और सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी और भद्दी-भद्दी गाली दी जा रही हैं। इतना ही नहीं कई महिला पत्रकारों को अश्लील फोटो भी भेजे जा रहे हैं।

इस लिस्ट में कई अभिसार शर्मा और बरखा दत्त जैसे कई पत्रकार शामिल हैं। लेकिन ये शायद पहली बार होगा की ऐसे मामले में मदद के लिए खुद व्हॉट्सएप आगे आया है।

ऐसी धमकियों की शिकार होने वालों में सिर्फ अभिसार और बरखा ही नहीं नहीं हैं। इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार रविश कुमार, स्वाति चतुर्वेदी और दूसरी कई महिला पत्रकारों के नंबर लीक किये गए हैं। जिन्हें न्यूड तस्वीरें और धमकियाँ दी जा रही है। खुद स्वाति चतुर्वेदी ने भी एक ट्वीट में कहा कि पत्रकारों की एक ‘हेट लिस्ट’ बनाई गई है जिसमें पत्रकारों के फोन नंबर लिखे हैं और उन्हें टार्गेट बनाते हुए एक साजिश के तहत गालियां दी जा रही हैं।

इसकी शुरुआत तब हुई जब बरखा ने पुलवामा में मारे गए जवानों के विरोध में कश्मीरियों पर हमले की बात सुनकर कश्मीरी लोगों की मदद के लिए आह्वान किया। बरखा ने कश्मीरी लोगों को अपने घर में शरण देने की बात ट्विटर पर लिखी, साथ ही उन्होंने वहां अपना फोन नंबर भी शेयर किया। जिसके बाद से उन्हें उनके नंबर पर गालियां दी जाने लगीं।

जिसके बाद बरखा ने दिल्ली पुलिस को धमकी वाले मेसेज के साथ ट्वीट किया।उन्होंने डीसीपी मधुर वर्मा को भी टैग किया। डीसीपी ने ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा कि पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। अभिसार ने भी धमकी वाले सन्देश को दिल्ली पुलिस के साथ साझा की है।

अभिसार ने ट्वीट कर ये भी जानकारी दी है की उन्हें धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने मध्य प्रदेश में ट्रेस कर लिया है और उसकी जल्द गिरफ़्तारी भी कर ली जायेगी।

Adv from Sponsors