हाई हील्स का फैशन आजकल ट्रेंड पर है. लड़कियां शादी हो या फिर बर्थ डे पार्टी, यहां तक कि डेली यूज में भी हाई हील्स को पहनना पसंद करती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि हाई हील्स का फैशन हजारों सालों पहले का है. जी हां, लेकिन फैशन के चलते नहीं बल्कि एक खास वजह से हाई हील्स को बनाया गया था. यह जानकर भी आपको हैरानी होगी कि उन दिनों हाई हील्स महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पुरूषों के लिए थीं. आइए आपको इसका पूरा सच बताते हैं.
प्राचीन मिस्त्र के भित्ति चित्रों में वर्णन मिलता है कि 3500 ईसा पूर्व में भी लोग हाई हील्स पहनते थे. उन दिनों अमीर लोग हाई हील्स के जूते पहनते थे, इनमें पुरूषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं. अमीर तबके के लोग इसे इसलिए पहनते थे ताकि समाज में वे निम्न वर्गों से अलग दिखें यानि कि उच्च वर्ग के लोग खुद को निम्न वर्ग से भिन्न दिखाने के लिए हाई हील्स का उपयोग करते थे. निम्न श्रेणी के व्यक्ति सामान्यत नंगे पैर चलते थे और उच्च वर्ग के लोग हाई हील्स पहनकर स्वयं को उनसे अलग दिखाते थे.
इसके साथ ही हाई हील्स को मुख्य रूप से कसाईयों के लिए बनाया गया था. इसके पीछे भी एक कारण है, कसाई इसे इस वजह से पहनते थे ताकि वे बूचड़खानों में आराम से चल सकें. उनके पैर गंदे न हों. जानवरों के खून और बाकी गंदगियों से अपने पैरों को बचाने के लिए और जमीन से पैर को थोड़ी ऊंचाई पर रखने के लिए प्राचीन मिस्त्र में कसाई हाई हील्स का उपयोग करते थे.