महिला एंव बाल विकास मंत्री ने मीटू अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया है जो की उन सभी लोगों के लिए चिंता का सबब हो सकता है, जिन पर इस अभियान के तहत आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि हम उन सभी मामलों की न्यायिक जांच करवाएंगे जिनका इस अभियान के तहत नाम सामने आया है.
मेनका गांधी ने ये बयान मीडिया से पूछताछ के दौरान दिया, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया जाएगा, जो मीटू अभियान के तहत आने वाले सभी मामलों की जांच करेगा.
मीडिया से पूछताछ के दौरान मेनका गांधी ने कहा कि उन सभी शिकायतों को बेहद गंभीरता से लिया जाएगा और इस समिति में कानून के जानकार भी शामिल होंगे जो कि सभी मामलों का गहन अध्ययन करेंगे.
इसके साथ ही अपने विवादों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा से सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस मीटू अभियान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मैने कभी भी मीटू अभियान का विरोध नहीं किया. मैं हमेशा से इसक समर्थन करते हुए आया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि अगर महिलाएं लंबी समय के बाद अपने दुख को जाहिर कर रही है तो इस पर आशंका कर सकते है.
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से मीटू अभियान चल रहा है और इस अभियान के अन्तर्गत सभी महिलाएं अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न को साझा कर रही है. इस अभियान के बाद से पूरे देश में खलबली सा माहौल मचा हुआ है, चाहे हम राजनीति के क्षेत्र की बात करे या फिर फिल्म इंड्रस्ट्री की हर जगह अफरातफरी सा आलम है.