भोपाल। त्यौहार हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इससे जुड़ी क्रियाएं न सिर्फ जीवन को आनंदित करती हैं, बल्कि हमारी आस्थाओं को भी बरकरार रखती हैं। श्रावण मास में कीर्तन, भजन और ईश आराधना का जितना महत्व है, उतना ही जरूरी उन लोगों को प्रोत्साहित करना है, जो हमारी इन आस्थाओं और प्रचलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहते हैं।
विधायक आरिफ मसूद ने ये बात सोमवार को महिला भजन मंडली को सामान बांटते हुए कही।विधायक मसूद ने श्रावण मास के उपलक्ष्य में अपनी विधानसभा की महिला भजन मंडलियों को भजन हेतु ढोलक, मंजीरा, झांझर सहित अन्य सामान उपलब्ध करवाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र की भजन मंडलियों को श्रावण मास के प्रथम दिन भजन का सामान उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर धार्मिक भजन मंडलियों की महिलाओं ने सावन के भजन गाये। मसूद ने कहा कि मेरा हमेशा प्रयास है कि भविष्य में भी इस तरह के कार्य करता रहूं।