भोपाल। अपनी अव्यवस्थाओं या इसके जिम्मेदारों की कमजोरियों को वजह से लगातार बदनामियों में घिरे वक्फ मामलों के बीच कुछ ऐसे सकारात्मक मामले भी हैं, जिनकी चर्चा देश की राजधानी तक की जा रही है। ऐसे ही एक वक्फ की चर्चा दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मान के तौर पर की जाने वाली है। इस प्रोग्राम के दौरान बेहतर व्यवस्था को लेकर इस वक्फ के प्रबंधकों को सम्मानित भी किया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक 9 अगस्त को दिल्ली स्थित इस्लामिक कल्चरल सेंटर लोदी रोड़ में एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का सेमीनार आयोजित किया जाएगा। “राष्ट्रीय एकीकरण में सूफियों व ख़ानकाहों का योगदान“ विषय पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मप्र के राजगढ़ में स्थित वक्फ बदखशानी दरगाह के प्रबंधक एहतेशाम सिद्दीकी भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केरल राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, डीजीपी क्राइम हरियाणा सरकार मोहम्मद अकील, पूर्व निदेशक दूरदर्शन एसएम खान के अलावा देश-विदेश से सूफी व खानकाही लोग उपस्थित होंगे।

उक्त सेमिनार में वक्फ दरगाह हज़रत बाबा बदख्शानी रह.अ. के सदर एहतेशाम हसन सिद्दीकी द्वारा “वक्फ: अल्लाह की जायदाद बन्दों के लिए“ के विषय पर व्याख्यायान और दरगाह हज़रत बाबा बदख्शानी रह.अ. पर हुए बेहतरीन वक्फ मैनेजमेंट का प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि दरगाह हज़रत बाबा बदख्शानी रह.अ. पर विगत 5 वर्षों में हुए कामों का एक प्रेजेन्टेशन जनवरी माह में भोपाल में आयोजित हुई वक्फ कान्फ्रेन्स में दिया गया था। जिसकी खबर भोपाल से चलते हुए दिल्ली जा पहुंची और मध्य भारत की इस अज़ीम दरगाह पर हुए कामों का प्रेजेंटेशन अब अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार में रखा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि मध्यप्रदेश के एक छोटे से जिले की इस वक्फ कमेटी के कामों की तारीफ वक्फ के गलियारों से होते हुए दिल्ली पहुंची है और उम्मीद है कि एहतेशाम हसन सिद्दीकी की अध्यक्षता में हुए वक्फ हित के कामों को रोल माॅडल का दर्जा प्राप्त होगा।

Adv from Sponsors