सीबीआई विवाद में हर रोज नई-नई परतें खुलती जा रही है. अब इस कड़ी में सीबीआई रिश्वत मामले की जांच कर रहे अधिकारी एके बस्सी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और उन्होंने याचिका दाखिल कर, इस पूरे मामले की एसआईटी जांच कराने की मांग की है.
एके बस्सी ने अपनी याचिका में कहा कि राकेश अस्थाना पर 3.3 करोड़ रुपए रिश्वत लेने का आरोप है, जिसकी उन्होंने एसआईटी जांच कराने की मांग की है और इस पूरे मामले में RWA के प्रमुख सचिव सामंत गोयल के शामिल होने की बात कही है.
वहीं, कोर्ट ने कहा कि हम देखेंगे, फिलहाल कोर्ट ने कोई ठोस फैसला अभी तक नहीं सुनाया है. साथ ही इस पूरे मामले में कोर्ट ने राकेश अस्थाना क ऊपर आरोप लगाने वाले हैदाराबाद के व्यपारी सतीश सना की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
मालूम हो कि बीते दिनों सतीश सना ने कोर्ट में कहा था कि वो इस पूरे मामले में अपना सहयोग देने को तैयार है.
गौरतलब है कि ये पूरा मामला तब प्रकाश में आया, जब हैदराबाद के व्यपारी सतीश सना ने राकेश अस्थाना के ऊपर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. बती दें कि राकेश अस्थाना सतीश सना से जुड़े एक मामले की जांच कर रहे थें. जिस पर सतीश सना का कहना था कि राकेश अस्थाना ने उनसे इस पूरे मामले को दबाने के लिये रिश्वत लेने की मांग की थी.
ऐसे में जब ये मामला केन्द्र सरकार के पास पहुंचा तो सरकार ने सीधे ही राकेश अस्थाना को और सीबीआई के नबंर एक के अधिकारी आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया था. जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी के नेतृत्व शैली पर सवालिया निशाना खड़े कर रही थी.