तारीख पे तारीख , तारीख पे तारीख, ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. राम मंदिर और बाबरी मस्जिद प्रकरण में अभी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद को लेकर सुनवाई थी, लेकिन रंजन गोगोई ने कहा कि सुनवाई जनवरी में होगी.
इस मामले की सुनवाई सिर्फ 2 मिनट ही चली. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाईकोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले की खिलाफ जो याचिका दाखिल की गई थी उस पर सुनवाई चल रही है.
मालूम हो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में उस विवादित जमीन को तीन बराबर हिस्सों में बांटने का आदेश दिया था कोर्ट ने कहा था कि निमोही अखाड़ा, रामलला विराजमान और सुन्नी वर्कफ बोर्ड आपस में बराबर हिस्सों में जमीन को बांट ले.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट में इस सुनवाई को लेकर सियासी दलों से लेकर पूरे जनमानस में काफी हलचल थी और अब हलचल की गति और तीव्र हो चुकी है. इस पूरे मामले में संघ विचारक इन्द्रेश कुमार ने भी कहा था कि रामजन्मस्थल एक सत्य है जिसे बदला नहीं जा सकता, इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस चाहती है कि इस मामले में देरी हो, लेकिन कोर्ट अब इस मसले को लेकर एक अभूतपूर्व फैसला सुनाएगा.