वेस्पा का नया स्कूटर

वेस्पा का नाम सुनते ही सभी के जेहन में बेहद ही ख़ूबसूरत और आकर्षक स्कूटरों की छवि उभर आती है. इटली की प्रमुख स्कूटर ब्रांड दुनिया भर में अपने एक से बढ़कर एक शानदार और रंगीन स्कूटरों के लिए विख्यात है. हाल ही में वेस्पा ने एक बार फिर से भारतीय बाज़ार में अपने सफर की शुरुआत की है. देश में दूसरी पारी के दौरान अपनी पहली स्कूटर के तौर पर कंपनी ने वेस्पा एलएक्स125 को बाज़ार में पेश किया है. बेहद ही आकर्षक लुक और 125 सीसी की इंजन क्षमता से लबरेज यह स्कूटर कम समय में ही देश में खास लोकप्रिय हो गया है. वेस्पा शब्द इटली के मशहूर शब्द वस्प से बना है. मशहूर वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो ने वेस्पा का अधिग्रहण कर लिया. ग़ौरतलब है कि इस ब्रांड को कंपनी ने सन 1946 में दूसरे विश्‍वयुद्ध के बाद लॉन्च किया था. युद्ध के बाद यातायात पूरी तरह बाधित हो गया था, इसलिए किसी सामान्य वाहन से यात्रा करना काफी कठिन था. इसी दौरान पियाजियो ने वेस्पा के ऐसे स्कूटरों को पेश किया, जो कि आसानी से कठिन रास्तों पर भी फर्राटा भर सकें. वेस्पा ने पहली बार भारतीय बाज़ार में सन 1960 में क़दम रखा था जब देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने स्कूटरों का निर्माण करना शुरू किया. वेस्पा के स्कूटर दुनिया भर में अपने शानदार लुक के चलते मशहूर हैं. लेकिन वेस्पा ने अपने शुरुआती दौर में कुछ ऐसे स्कूटरों का निर्माण भी किया था, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here