भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि रमन सिंह मुझसे डरे हुए हैं. इसलिए वे अपने से कम उम्र और कम अनुभवी नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चरण स्पर्श कर रहे हैं.
गौरतलब है कि कल मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नामंकन का पर्चा भरा था, इसी अवसर पर उनके साथ योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थें, जहां पर उन्होंने उनके चरण स्पर्श किए थें. बता दें कि करुणा शुक्ला पहले बीजेपी में थीं, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान वे बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई.
छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में नवंबर और दिसबंर में विधानसभा के चुनाव होने है, जिसे लेकर सियासी दलों की तैयारी उफान पर है. इसी बीच विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने करुणा शुक्ला को राजनांदागांव से खड़ा किया है. बता दें कि इस सीट से राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी चुनाव लड़े रहे हैं.
ऐसे आलम में राजनीति प्रेक्षकों के लिए ये देखना काफी दिलचस्प हो जाता है कि आखिर कौन इस सीट से जीत का सेहरा अपने सिर पर पहनेगा है. गौरतलब है कि रमन सिंह राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और ऐसे में उनके लिए यहां पर सियासत की जड़ काफी मजबूत मानी जा रही है, लेकिन इस बार के चुनावी समीकरण कुछ और ही बयां कर रहे है, क्योंकि इस बार बीजेपी में दावेदारों की टिकटों को लेकर कांग्रेस के मुकाबले कुछ ज्यादा ही खींचतान नजर आ रहा है.
हालांकि रमन सिंह ने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए दावेदारों को कह दिया था कि जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया जा चुका है अब उन्हें वहां से हटाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है क्योंकि पार्टी ने बहुत सोच समझ कर किसी भी प्रत्याशी को टिकट दिया है.