केंद्र ने दिल्ली सरकार के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (संशोधन) अधिनियम, 2021 को उपराज्यपाल (एल-जी) को बढ़ती शक्तियों के रूप में अधिसूचित किया है और इस तरह शहर में चुनी हुई सरकार पर उसे प्रधानता दी है। संशोधित अधिनियम 27 अप्रैल से लागू हुआ।

अधिसूचना में, जो केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा जारी किया गया था, कहा जाता है, “दिल्ली सरकार के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (संशोधन) की धारा 1 की उपधारा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग में ) अधिनियम, 15 of 2021, केंद्र सरकार ने 27 April अप्रैल, 2021 की तिथि को उक्त अधिनियम के प्रावधान लागू होंगे। ”

पिछले बजट सत्र में संसद द्वारा पारित किए गए संशोधित कानून के प्रावधानों के अनुसार- 22 मार्च को लोकसभा और 24 मार्च को राज्यसभा, दिल्ली में “सरकार” का अर्थ है “उपराज्यपाल”, जिन्हें व्यापक अधिकार दिए गए हैं ।

पिछले बजट सत्र में संसद द्वारा पारित संशोधित कानून के प्रावधानों के अनुसार- 22 मार्च को लोकसभा और 24 मार्च को राज्यसभा, दिल्ली में “सरकार” का अर्थ “उपराज्यपाल” है, जिन्हें व्यापक अधिकार दिए गए हैं ।

दिल्ली सरकार के मंत्रिपरिषद के निर्णयों पर कोई भी कार्यकारिणी कार्रवाई करने से पहले एलजी द्वारा निर्दिष्ट “ऐसे सभी मामलों” पर एलजी की राय प्राप्त की जा सकती है।

जब बिल संसद द्वारा पारित किया गया था, तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे “भारतीय लोकतंत्र के लिए दुखद दिन” करार दिया था।

 

Adv from Sponsors