भोपाल में श्मशान घाट जो पहले 5-10 शव लाए जाते थे, अब रोजाना 35-40 शव देख रहे हैं। भोपाल में आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शवों की संख्या कहीं अधिक है।
श्मशानों में हालात ऐसे कि अब जगह कम पड़ गई है। लकड़ियां खत्म होने को हैं। न अस्पतालों में जगह है, न ही श्मशानों में। मरीजों को लेकर परिजन दर-दर भटक रहे हैं।
गुरुवार को भोपाल में 112 कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार हुआ। भदभदा में 72, सुभाष नगर में 30 दाह संस्कार हुए और झदा कब्रिस्तान में 10 शवों को दफन किया गया, लेकिन सरकारी आंकड़ों में भोपाल में आज भी सिर्फ 4 मौतें दर्ज की गईं।
Adv from Sponsors