नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : अभी तक आप किसी एक्सप्रेस ट्रेन में रिज़र्वेशन करवाते थे तो अगर आखिरी वक़्त तक आपका नाम प्रतीक्षा सूची में रहता था तो आपको खुद ही टिकट कैंसल करवाना पड़ता था जिसमें आपके पैसे कट जाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा 1 अप्रैल से आपको एक्सप्रेस के टिकट पर राजधानी या शताब्दी ट्रेनों में यात्रा का मौका मिल सकता है। लेकिन ये सिर्फ तभी होगा जब आपने टिकट आरक्षित कराते समय ‘विकल्प’ चुना हो।
रेलवे 1 अप्रैल से नई योजना लागू करने जा रहा है जिसमें अगर आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो आपको वैकल्पिक ट्रेन में कंफर्म सीट मिल सकती है। यह ट्रेन कोई भी हो सकती है और फिर उसका किराया कितना भी हो. इस बात की फिकर करने की ज़रुरत आपको नहीं पड़ेगी।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए यात्री को टिकट बुक कराते समय इसका विकल्प चुनना पड़ेगा इसके लिए किसी भी यात्री से एक्स्ट्रा चार्ज नही लिया जायेगा. ना ही किराये में अंतर के लिए कोई रिफंड (रकम वापसी) दिया जाएगा। ‘विकल्प’ नाम की इस योजना के तहत सभी मुख्य मार्गो पर राजधानी, शताब्दी, दुरंतो या सुविधा जैसी अन्य विशेष सेवा वाली ट्रेनों में खाली रह चुकी सीटों को भरा जाएगा।
यात्री को टिकट बुक कराते वक्त ही वैकल्पिक ट्रेन का विकल्प चुनना होगा। मूल ट्रेन में सीट कंफर्म नहीं होने पर अगले 12 घंटे में उसी रूट पर चलने वाली ट्रेन में सीट दी जाएगी। वैकल्पिक ट्रेन मूल स्टेशन के बजाय नजदीकी स्टेशन से भी हो सकती है। जैसे नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन की सीट कंफर्म नहीं होने पर आनंद विहार से चलने वाली ट्रेन में विकल्प मिल सकता है।