जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकी सगंठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर नदीम अबरार को मार गिराया गया है। आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के मलूरा परिंपुरा इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी आतंकी अबरार मारा गया।
सोमवार शाम 6 बजे सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को घेर लिया था। सबसे पहले यहां से स्थानीय लोगों को बाहर निकाला गया। अबरार की निशानदेही पर हथियारों की तलाशी की जा रही थी तभी एक घर में छिपे उसके साथी ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें CRPF के 3 जवान और अबरार जख्मी हो गए। जवाबी कार्रवाई में अबरार का साथी मारा गया। बाद में अबरार ने भी दम तोड़ दिया।
आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एक-के 47 राइफल बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि नदीम लावेपोरा आतंकी हमले में शामिल था। इस हमले में आतंकियों ने सीआरपीएफ के तीन जवानों की हत्या की थी।
शनिवार को भी CRPF जवानों पर ग्रेनेड हमला किया
श्रीनगर के बर्बर शाह इलाके में शनिवार को पुलिस और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की जॉइंट पार्टी पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। इसमें जवानों को तो नुकसान नहीं हुआ, लेकिन एक महिला समेत चार नागरिक घायल हो गए थे। इनमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया था। मरने वाले की पहचान मुदासिर अहमद के रूप में हुई थी।