नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। मंदसौर का तनाव एक बार फिर से बढ़ गया है। राहुल गांधी के मारे गए किसानों से मिलने के प्रयास के बाद तो सियासी पारा भी गर्मा गया है। मध्य प्रदेश पुलिस का कहना है कि राहुल गांधी को किसी भी हालात में मंदसौर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वहीं राहुल गांधी इस मामले पर पीएम मोदी से सवाल कर रहे हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में हुए घटना पर पीएम मोदी से चुप्पी तोड़ने की मांग की है। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के खिलाफ कदम उठा रही है इसिलिए प्रदेश के किसान बीजेपी के खिलाफ युद्ध छेड़ चुके हैं।
इधर शिवराज सरकार भी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए है। जानकारी के मुताबिक मंदसौर के डीएम स्वतंत्र कुमार का तबादला किया जा चुका है। उनकी जगह शिवपुरी से ओपी श्रीवास्तव को बुलाया गया है।इसके अलावा मनोज सिंह को बतौर एसपी मंदसौर बुलाया गया है। फिलहाल इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है और लोगों से घरों से बाहर निकलने से मना कर दिया गया है।