मुजफ्फरपुर रेप मामले को लेकर बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने इस मामले को लेकर नीतीश कुमार के नाम एक खुला पत्र लिखा है और इस पत्र के माध्यम से उनपर जमकर निशाना साधा है.

तेजस्वी ने अपने पत्र में लिखा है, “मुजफ्फरपुर मामले पर आपके महीनों की रहस्यमय चुप्पी देखकर खुला पत्र लिखने पर विवश हुआ हूं. यह विशुद्ध रूप से गैर राजनीतिक पत्र है, क्योंकि एक सामाजिक कार्यकर्ता होने से पहले मैं सात बहनों का भाई, एक मां का बेटा और कई बेटियों व भगिनी का चाचा और मामा हूं. बच्चियों के साथ हुई इस अमानवीय घटना से मैं सो नहीं पाया हूं. आप कैसे चुप रह सकते हैं, इसको आपसे बेहतर कौन जानता है.”

नीतीश पर एक के बाद एक निशाना साधते हुए तेजस्वी ने पत्र में आगे लिखा है, ‘मैं दुखी हूं, क्योंकि जिनकी खिलौने से खेलने की उम्र थी वे खुद खिलौना बन गईं. वो अनाथ मासूम लड़कियां किसी का वोटबैंक नहीं हैं, इसलिए हमें क्या लेना-देना? उनसे हमारा कोई रिश्ता थोड़ी ना था, वे लुटती रहीं, पिटती रहीं, शर्मसार होती रहीं, बेइज्जत होती रहीं, कराहती रहीं, चीखती रहीं, मरती रहीं और सरकार गहरी नींद में सोती रही.’

उन्होंने लिखा, ‘आपकी सरकार के संरक्षण में उनका ऐसा शोषण हुआ जिसे सोचकर रूह कांप जाती है. क्या यहीं सुशासन है, जहां पुलिस प्रशासन ने आंखे मूंद ली थी. यह समाज और सरकार का सबसे घिनौना और गंदा चेहरा है.

इस मामले को लेकर तेजस्वी धरना देने वाले हैं. इसे गैर राजनीतिक करार देते हुए उन्होंने सभी आम लोगों से इसमें जुड़ने की अपील की है. तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले कहा था कि मुजफ्फरपुर में जिस तरह का कांड हुआ, उससे पूरा देश शर्मसार है. तेजस्वी ने बताया कि वे दिल्ली में धरना आयोजित कर पीड़ित लड़कियों के लिए न्याय की मांग करेंगे, साथ ही देश की जनता से पीड़ितों के लिए न्याय के पक्ष में खड़ा होने की मांग करेंगे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here