चारा घोटाले में आरोपी बनाए जाने के बाद जेल की सज़ा काट रहे लालू प्रसाद यादव के बेटे और उप मुख्यमंत्री रह चुके तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनके पिता के खिलाफ षड़यंत्र करके उन्हें जेल भेजा गया है जिसमें नीतीश कुमार और भाजपा का हाथ है.
बता दें कि रांची सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी पाया है. यह मामला साल 1997 का है जब लालू प्रसाद यादव पर पहली बार चारा घोटाले के आरोप लगे थे. मीडिया को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनके पिता को फंसाया गया है और इसमें एक बड़ी साज़िश रची गयी है.
Read Also: जयराम ठाकुर होंगे हिमाचल प्रदेश के नये CM, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
तेजस्वी यादव ने कहा है कि सीबीआई कोर्ट का फैसला कोई आखिरी फैसला नहीं है. वो अपने पिता को न्याय दिलाने के लिए ऊपरी अदालत में जाएंगे. कोर्ट ने देवघर ट्रेजडी मामले में लालू को दोषी करार दिया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.