tejasvi yadav meet governer

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिहार में सरकार बनाने का दावा किया। इस दौरान उनके साथ बिहार कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी भी मौजूद थे।

तेजस्‍वी यादव ने कहा हमें कई पार्टियों के विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इसके साथ ही तेजस्वी ने दावा किया है कि जदयू के भी कई विधायक उनके साथ हैं। उन्होंने तीन अन्य पार्टियों के समर्थन के साथ बिहार में सरकार बनाने का दावा किया। तेजस्वी ने कहा कि वह राज्य की एकमात्र सबसे बड़ी पार्टी हैं और पूर्व चुनाव गठबंधन का सबसे बड़ा ब्लॉक भी हैं।

तेजस्‍वी यादव ने कहा कि इन मांगों पर राज्यपाल का कहना है कि आपकी मांगों पर विचार-विमर्श करूंगा और फिस इस पर फैसला किया जाएगा। राज्यपाल से मुलाकात करने से पहले तेजस्वी ने राजद और कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ राजभवन मार्च भी किया।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बावजूद कर्नाटक के राज्यपाल ने चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली भाजपा को सरकार बनाने का मौका दिया है। इस मुद्दे को लेकर ही विपक्षी पार्टियां लगातार भाजपा पर निशाना साध रहीं हैं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here