रांची के रिम्‍स अस्पताल के बाहर पुलिस और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच जमकर बहस हुई। तेजस्वी अपने पिता और चारा घोटाले के आरोपी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचेथे। लेकिन पुलिस ने उन्हें ये कहकर मिलने से रोक दिया की बिना अनुमति वो नहीं मिल सकते जिसके बाद तेजस्वी के सर्थकों और पुलिस के बीच काफी देर तक कहासुनी हो गई।

रांची पुलिस ने उन्‍हें बिना अनुमति के मिलने देने की साफ मनाही कर दी लेकिन जबकि तेजस्‍वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने पर अड़े रहे। वे लगातार बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल के जेलर को फोन मिलाते रहे, लेकिन जेलर ने भी उनका फोन नहीं लिया।

तेजस्‍वी का आरोप है कि शनिवार को लालू से मुलाकात का उन्‍होंने समय ले रखा है। ऐसे में पुलिस लालू से मिलने से उन्‍हें नहीं रोक सकती। तेजस्‍वी यादव ने कहा कि ये सब उनके पिता लालू प्रसाद यादव को मेंटल टार्चर करने के लिए किया जा रहा है। यह सब साजिशन किया जा रहा है। झारखंड प्रशासन का कोई अधिकारी बात करने तक को तैयार नहीं है।

दूसरी तरफ जेल सुरक्षाकर्मियों ने ये कहकर उन्हें रोका है कि जेल मैनुअल के हिसाब से शाम 5 बजे तक ही मुलाकातियों की लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने की अनुमति होती है। देर से पहुंचने के कारण तेजस्वी यादव को पिता लालू यादव से मिलने से रोका गया है ।

तेजस्‍वी यादव ने कहा कि पलामू में वे जनसभा करने गए थे, जहां साजिश के तहत सभास्‍थल से पांच किमी दूर उनका हेलीपैड बनाया गया था। मौसम खराब होने की वजह से वे रांची देर से पहुंचे। अब उन्‍हें समय का हवाला देते हुए अपने पिता से नहीं मिलने दिया जा रहा है। उन्‍होंने सवाल उठाया कि आखिर एक पिता से उसके बेटे को मिलने से कैसे रोका जा सकता है।

Adv from Sponsors