tej paratap yadav marriage tejasvi dance

लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव शनिवार की शाम राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ परिणय सूत्र में बंध जाएंगे. इसके साथ ही बिहार के दो सियासी परिवारों की दोस्ती रिश्तेदारी में बदल जाएगी। इस विवाह को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है. तेजप्रताप और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पौत्री ऐश्वर्या राय शाम को पारंपरिक रूप से शादी के बंधन में बंधेंगे.

लालू प्रसाद की सात बेटियों के बाद उनके बड़े बेटे का विवाह हो रहा है, इस कारण इस विवाह में कुछ भी कमी न रहे इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. विवाह के पहले चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू को छह सप्ताह के लिए मिली सर्शत जमानत ने भी शादी की खुाशियों को बढ़ा दिया है। परिवार, रिश्तेदार एवं राजद समर्थकों की खुशियां बढ़ी नजर आ रही हैं. तेजप्रताप के परिणय सूत्र में बंधने के पूर्व शुक्रवार को हल्दी और मटकोर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तेजप्रताप को सभी बड़े-बुजुगरे ने हल्दी लगाई और फिर मटकोर किया गया.

Read Also: PM मोदी को भाई की शादी में बुलाने के लिए मीसा भारती ने की ख़ास अपील

इसके एक दिन पूर्व महिला संगीत के कार्यक्रम में दोनों परिवारों के सदस्यों ने जमकर मस्ती की. इधर, शादी के दौरान दोनों घर मंगल गीतों से गूंजायमान हो रहे हैं. तेजप्रताप की बारात शाम सात बजे लालू के आवास से पटना हवाई अड्डे के नजदीक वेटनरी कॉलेज के खेल मैदान के लिए निकलेगी. वेटनरी मैदान में बने मंच पर जयमाला की रस्म होगी और यहीं मेहमानों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में 10 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना हैं. तेजप्रताप की शादी चंद्रिका राय के सरकारी आवास 5 सर्कुलर रोड में होगी. उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की सगाई 18 अप्रैल को पटना के होटल मौर्या में हुई

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here